विधायक मुकेश ने सीवरेज, ड्रेनेज सफाई समेत कई मुद्दों पर निगमायुक्त और अधिकारियों से की चर्चा
गुरुग्राम, 2 जून (हप्र) : विधायक मुकेश ने सीवरेज, ड्रेनेज सफाई समेत कई मुद्दों पर निगमायुक्त और अधिकारियों से की चर्चा की। गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र में सीवरेज, ड्रेनेज, सड़कों की स्थिति, सफाई, सौंदर्यीकरण और जलभराव जैसी जन-सरोकार से जुड़ी समस्याओं के समाधान को लेकर सोमवार को निगम कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में गुरुग्राम के विधायक मुकेश पहलवान और नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया मौजूद रहे। इस बैठक का उद्देश्य शहर की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ और नागरिकों की शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना रहा।
विधायक मुकेश ने दिये अधिकारियों को निर्देश
बैठक में विधायक ने वार्ड वार समस्याएं रखी, जिनके त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को मौके पर ही निगमायुक्त द्वारा दिशा-निर्देश दिए गए। इनमें मुख्य रूप से द्वारका एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के आसपास बसी रिहायशी सोसायटियों द्वारा एमसीजी की सीवर लाइन में अवैध कनेक्शन जोड़ने के मामले पर कार्रवाई करने, दौलताबाद औद्योगिक क्षेत्र में अलग सीवरेज लाइन बिछाने की योजना पर काम करने, ड्रेनेज व सीवरेज कार्यों के दौरान सड़कों की मरम्मत की जिम्मेदारी संबंधित ठेकेदार की तय करने आदि मुद्दों पर चर्चा हुई।
जल निकासी प्रबंधों के बारे में निगमायुक्त ने बताया कि निगम क्षेत्र के 160 जलभराव संभावित स्थलों पर विशेष टीमों की तैनाती करके वहां सफाई व मरम्मत का कार्य तेज़ कर दिया गया है। साथ ही जिन स्थानों पर नई जीटी आदि बनाने की आवश्यकता है, वहां बनाई जा रही हैं।
विधायक मुकेश ने स्ट्रीट लाइट, सड़क तथा सामुदायिक केन्द्रों की जानकारी ली
विधायक ने वार्ड वार्ड ड्रेनेज, सीवरेज, पेयजल आपूर्ति स्ट्रीट लाइट, सड़क तथा सामुदायिक केन्द्रों से संबंधित शिकायतें बैठक में रखीं। इनमें मुख्य रूप से राजेन्द्रा पार्क, सूरत नगर, लक्ष्मण विहार, सेक्टर-4, अशोक विहार, भीमगढ़ खेड़ी, सदर बाजार, चक्करपुर, जैकबपुरा, भीमनगर, सुभाष नगर, प्रताप नगर, सिलोखरा, सेक्टर-56 सहित अन्य क्षेत्र शामिल रहे।
निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि जनहित के कार्यों में कोई भी लापरवाही या विलंब नहीं किया जाएगा। बैठक में अतिरिक्त निगमायुक्त महावीर प्रसाद, रविन्द्र यादव व कैप्टन मनीष लोहान, संयुक्त आयुक्त सुमित कुमार व डा. जयवीर यादव, चीफ इंजीनियर विजय ढाका, चीफ टाउन प्लानर संजीव मान सहित कार्यकारी अभियंता, सहायक अभियंता व वरिष्ठ सफाई निरीक्षक उपस्थित थे।
विधायक मुकेश शर्मा ने किया क्रेच का उद्घाटन, खिलाड़ियों का सम्मान