मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विधायक मूलचंद शर्मा ने रखी नए फायर स्टेशन की आधारशिला, बोले- सुरक्षा और मजबूत होगी

विधानसभा क्षेत्र में विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री पंव मूलचंद शर्मा ने भूमि पूजन कर सेक्टर 61 में लगभग सवा एकड़ में बनने वाले नए फायर स्टेशन की आधारशिला रखी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि फायर स्टेशन के निर्माण...
बल्लभगढ़ में नए फायर स्टेशन की आधारशिला रखते विधायक मूलचंद शर्मा। - निस
Advertisement
विधानसभा क्षेत्र में विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री पंव मूलचंद शर्मा ने भूमि पूजन कर सेक्टर 61 में लगभग सवा एकड़ में बनने वाले नए फायर स्टेशन की आधारशिला रखी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि फायर स्टेशन के निर्माण से इलाके के लोगों को आपातकालीन स्थिति में त्वरित सुविधा मिलेगी और नागरिकों की सुरक्षा और मजबूत होगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में फायर सेवाओं के विस्तार और आधुनिकीकरण को लेकर हरियाणा सरकार लगातार गंभीर प्रयास कर रही है। इसी कड़ी बल्लभगढ़ समेत प्रदेश में करीब 11 नए फायर स्टेशन बनाए जाएंगे। बता दें कि हरियाणा सरकार के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत हरियाणा राज्य को 116.60 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है।

Advertisement

इस राशि में से 24.53 करोड़ विशेष रूप से राज्य में नए टू-बे फायर स्टेशन बनाने के लिए निर्धारित किए गए हैं। बता दें कि बल्लभगढ़ में बीती शाम को भी लगभग 35 लाख रुपए की लागत से हरी विहार में 6 गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया है। इस मौके पर भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा, निगरानी कमेटी के पूर्व चेयरमैन पारस जैन, पार्षद योगेश शर्मा, पार्षद किरण बाला, स्वराज भाटी, पीएल शर्मा, सेक्टर 62 के प्रधान सीताराम अत्री, सतवीर शर्मा, अरुण द्विवेदी, स्टेट ऑफिसर विकास ढांडा, फायर अफसर राकेश सिंह सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune news
Show comments