विधायक मदान ने सदन में रखा सोनीपत की कई कॉलोनियों में इंतकाल का मामला
विधायक निखिल मदान ने मंगलवार को विधानसभा के मानसून सत्र में शून्य काल के दौरान शहर वासियों से जुड़ी मुख्य समस्याओं को उठाया और सरकार से समाधान की मांग की। विधायक मदान ने कहा कि तहसीलों में एचएआरआईएस सॉफ्टवेयर पर रजिस्ट्रियां होती हैं। राजस्व रिकॉर्ड ऑनलाइन होने के कारण रजिस्ट्रियां भी ऑनलाइन होती हैं। परंतु जिन व्यक्तियों द्वारा कभी पहले प्लॉट, मकान व दुकान आदि खरीदा हुआ है तथा किसी कारण वह व्यक्ति अपना इंतकाल मंजूर नहीं करवा सके, वे व्यक्ति अपनी संपत्ति के मालिक होते हुए भी अपनी जमीन बेचने में असमर्थ हैं। कारण इंतकाल के बगैर राजस्व रिकॉर्ड ऑनलाइन नहीं हो पाता है। इसलिये रजिस्ट्री करने वाला एचएआरआईएस सॉफ्टवेयर भी बगैर रिकार्ड ऑनलाइन हुए रजिस्ट्री नहीं उठा पाता है। इसके कारण बीमारी व शादी आदि जरूरत के लिये पैसों की आवश्यकता होने की स्थिति में भू मालिक होते हुये भी लोग अपनी संपत्ति नहीं बेच पाते हैं। विधायक ने सदन में मांग रखी कि विशेष अभियान चलाकर लंबित इंतकाल कराकर हजारों परिवारों को राहत देने का काम किया जाए।
विधायक मदान ने सदन में कहा कि सरकार द्वारा कुछ दिन पहले सोनीपत की विभिन्न कॉलोनियों को वैध घोषित किया गया था। मगर आज भी इन कॉलोनियों का कुछ हिस्सा नगर निगम के रिकॉर्ड में अवैध दिखाया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि इन सभी कॉलोनियों में पूरे क्षेत्र को वैध घोषित किया जाए ताकि नगर निगम द्वारा वहां पर विकास कार्य करवाए जा सके और उन लोगों को राहत मिल सके।