विधायक मदान व मेयर जैन ने किया 71 लाख रुपये के विकास कार्यों का शुभारंभ
सोनीपत, 15 जून (हप्र)
विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन ने रविवार को वार्ड नंबर-10 में करीब 71 लाख रुपये की लागत से किए जाने वाले विकास कार्यों का नारियल तोड़कर विधिवत रूप से शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इससे लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो गई होगी। विधायक निखिल मदान ने बताया कि 71 लाख रूपये की लागत से सेक्टर-12 पार्ट 3 की ग्रीन बेल्ट के साथ की चारदिवारी, बाउंड्री वॉल (महाराणा प्रताप चौक से ट्रक यूनियन तक) बनाने के कार्य का शुभारंभ किया है।
इस कार्य को दो सप्ताह में पूरा किया जाएगा। इस कार्य में करीब 3 फुट ऊंची दीवार बनाकर उसके ऊपर लोहे की ग्रिल लगाई जाएगी। इसके साथ ही विधायक निधि कोष से भी विभिन्न विकास कार्यों को शुरू करवाया जाएगा, जिसमें शहर के सभी मुख्य मार्गों का सौंदर्यीकरण और गलियों का निर्माण करवाया जाएगा। मेयर राजीव जैन ने कहा कि नगर निगम चुनावों के पश्चात सोनीपत में ट्रिपल इंजन की सरकार काम कर रही है। उनका यही प्रयास है कि सोनीपत के हर गली-मोहल्ले में मूलभूत सुविधाओं को बेहतर किया जाए। आए दिन करोड़ों रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया जा रहा है। इसी क्रम में सेक्टर-12 में ग्रीन बेल्ट की चारदिवारी करने का कार्य किया जा रहा है।
संत कबीर भवन में 70 लाख से हॉल व लाइब्रेरी बनेगी
मेयर राजीव जैन ने बस अड्डे के निकट संत कबीर के प्रकोटत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने संत कबीर भवन में 70 लाख रूपये की लागत से पहली मंजिल पर हॉल का निर्माण एवं लाइब्रेरी बनाने की घोषणा की।