ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

विधायक मदान व मेयर जैन ने किया 1.08 करोड़ के विकास कार्यों का किया शुभारंभ

सोनीपत, 24 मई (हप्र)विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन शनिवार को नारियल तोड़कर 1.08 करोड़ के विकास कार्यों का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इससे सोनीपत में विकास की रफ्तार तेज होगी। विधायक मदान और मेयर...
सोनीपत में एक करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का शुभारंभ करते विधायक निखिल मदान व मेयर राजीव जैन।-हप्र
Advertisement
सोनीपत, 24 मई (हप्र)विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन शनिवार को नारियल तोड़कर 1.08 करोड़ के विकास कार्यों का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इससे सोनीपत में विकास की रफ्तार तेज होगी। विधायक मदान और मेयर जैन ने वार्ड नंबर-11 में 48 लाख रुपये की लागत से किए जाने वाले विकास कार्यों का शुभारंभ किया।

वहीं वार्ड नंबर-10 में 60 लाख रूपये की लागत से विवेकानंद चौक के पास ट्यूलिप अस्पताल की तरफ जाने वाली मुख्य गली में नयी सीवर लाइन बिछाने और अस्पताल के चारों तरफ की ब्रांच गलियों को सीसी से पक्का किए जाने के कार्य का भी शुभारंभ किया। विधायक ने कहा कि सोनीपत के अधिकांश क्षेत्र में गलियों को पक्का किया जा चुका है।

Advertisement

सीवरेज लाइन और पेयजल आपूर्ति के लिए लाइन बिछाने का काम लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही 7 करोड़ रूपये की लागत से विधायक निधि, डी प्लान और वेंगी स्कीम से होने वाले विकास कार्यों की शुरुआत होगी। मेयर आज कच्चे क्वार्टर में गीता भवन चौक से ओल्ड डीसी रोड तक जाने वाली मुख्य गली और करीब 800 मीटर लंबी एक अन्य ब्रांच गली को मास्टिक पद्धति से पक्का करने के कार्य का शुभारंभ किया गया है।

उन्होंने मौके पर निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को पूरा कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ तय समय सीमा में पूरे करने के आदेश दिए। इस मौके पर निगम पार्षद इंदु वलेचा, पार्षद प्रतिनिधि महेश लूथरा, संजीव वलेचा, डॉ. अनुराग अरोड़ा, गोपाल खत्री, जगदीश सैनी, हरिचंद व कुलदीप वत्स आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune news