Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

विधायक लक्ष्मण यादव ने जर्जर बाईपास के पुनर्निर्माण कार्य का किया शुभारंभ

विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि रेवाड़ी को विकास की दृष्टि से प्रदेश की अग्रिम पंक्ति में लाना उनका लक्ष्य है। रेवाड़ी के विकास की गति किसी भी परिस्थिति में रुकने नहीं दी जाएगी। वे शनिवार को 12.50 करोड़...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रेवाड़ी में सड़क निर्माण का नारियल तोड़कर शुभारंभ करते विधायक लक्ष्मण सिंह यादव। -हप्र
Advertisement
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि रेवाड़ी को विकास की दृष्टि से प्रदेश की अग्रिम पंक्ति में लाना उनका लक्ष्य है। रेवाड़ी के विकास की गति किसी भी परिस्थिति में रुकने नहीं दी जाएगी।

वे शनिवार को 12.50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले गोकलगढ़ टी-प्वाइंट से लेकर राव अभय सिंह चौक तक के फोरलेन जर्जर बाईपास के पुनर्निर्माण कार्य का नारियल तोड़कर शुभारंभ करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के अधिकारी, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement

विधायक यादव ने बताया कि यह बाईपास लंबे समय से जर्जर अवस्था में था, जिससे आमजन और वाहन चालकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से इसके पुनर्निर्माण की मांग की थी, जिस पर सरकार ने 12.50 करोड़ रुपये मंजूर किए। अब यह कार्य शीघ्र शुरू होकर तीन माह के भीतर पूरा किया जाएगा।

Advertisement

उन्होंने कहा कि लगभग साढ़े चार किलोमीटर लंबे फोरलेन मार्ग के साथ-साथ आसपास की करीब नौ किलोमीटर सड़क का पुनर्निर्माण भी किया जाएगा। यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में रेवाड़ी को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है और क्षेत्र की किसी भी समस्या को लंबित नहीं रहने दिया जाएगा।

इस मौके पर एचएसवीपी के आदेश कुमार, सत्तू पंच, राहुल यादव (एसडीओ, एचएसवीपी), दारा सिंह सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Advertisement
×