विधायक ने किया श्री अग्रसेन चौक के निर्माण कार्य का शिलान्यास
भिवानी, 24 मई (हप्र)
श्री अग्रवाल सभा भिवानी ने शनिवार को स्थानीय रोहतक गेट स्थित श्री अग्रसेन चौक के पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यअतिथि भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ ने श्री अग्रसेन महाराज के नाम एक ईंट रखकर आधारशिला रखी। इस अवसर पर विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि सरकार जनहित कार्यों के लिए किसी प्रकार की कमी नहीं छोड़ेगी। श्री अग्रवाल सभा प्रधान सुनील सर्राफ ने बताया कि सभा और सरकार के द्वारा अग्रसेन चौक को बहुत ही भव्य तरीके से नया रूप दिया जाएगा।
इस अवसर पर संस्था के उप प्रधान प्रकाश मित्तल, सचिव दिवाकर जैन, सह सचिव मनीष मैदावाला, कोषाध्यक्ष मनीष वैद, कार्यकारिणी सदस्य सुरेश कागजी, रामावतार गुप्ता, आशीष मित्तल, पवन बुवानीवाला, सुशील बुवानीवाला, रामदेव तायल, प्रवीण गर्ग, पवन केडिया, सुमित खेमका, अजय सर्राफ, पवन शुगला, मदनलाल वेद, सुरेंद्र जैन, ललित नाहड़िया, उमेश बंसल, सुभाष गोयल, डा.आरबी गोयल, रतनलाल, विशाल बाल्टी वाला, ललित मित्तल मौजूद रहे।