विधायक कादियान ने कुराड़ में 80 लाख से डिस्पेंसरी के कार्य का किया शुभारंभ
गन्नौर (सोनीपत), 24 मार्च (हप्र)
विधायक देवेंद्र कादियान ने सोमवार को कुराड़ गांव में 80 लाख रुपये की लागत से बनने वाली डिस्पेंसरी का नारियल तोड़कर विधिवत शुभारंभ किया। डिस्पेंसरी के तैयार होने के बाद ग्रामीणों को गांव में ही चिकित्सा सुविधा मिलेगी। कुराड़ के ग्रामीणों ने उनके गांव के निवासी ओलंपिक मेडलिस्ट हॉकी खिलाड़ी सुमित वाल्मीकि के नाम पर गेट बनाने की मांग रखी। विधायक ने भरोसा दिया कि यह मांग पूरी कराई जाएगी।
विधायक ने सोमवार को जनसंवाद कार्यक्रम के तहत कुराड़, हसनपुर, भिगान, राजपुर, लड़सौली और पिपली खेड़ा गांवों का दौरा किया। इस मौके पर उनके साथ एसडीएम प्रवेश कादियान, नायब तहसीलदार गजे सिंह, एसईपीओ अमित सरोहा व कुराड के सरपंच मंजीत आंतिल भी मौजूद रहे।
जनसंवाद कार्यक्रम में गांव के मुखियाओं ने विकास कार्यों को लेकर मांग पत्र सौंपे। विधायक ने तुरंत अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।
400 पहलवानों ने दिखाया दमखम, विधायक ने किया पुरस्कृत
बजाना कलां गांव में हनी स्पोट्र्स एकेडमी और ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित दंगल में आसपास और दूरदराज से आए 400 महिला और पुरुष पहलवानों ने दमखम दिखाया। विधायक ने विजेता पहलवानों को पुरस्कृत कर हौसला अफजाई की।
पुरुषों के कुश्ती मुकाबलों में 26 किग्रा. भारवर्ग में तनीष बजरंग अखाड़ा, 30 किग्रा. में कुरा गांव पुरखास, 34 किग्रा. योगित बजरंग अखाड़ा, 44 किग्रा. में हन्नी बजाना कलां, 50 किग्रा. में सावन सोनू अखाड़ा, 69 किग्रा. में हितेश पुरखास, 74 किग्रा. में कार्तिक सोनू अखाड़ा तथा 85 किग्रा. में साहिल सोनू अखाड़ा विजेता रहे।
इसके अलावा लड़कियों के मुकाबलों में 35 किग्रा. वंशु युद्धवीर अखाड़ा, 40 किग्रा. में तनीषा राठधाना, 45 किग्रा. में मानवी कुलदीप अकेडमी, 50 किग्रा. में पिंकी बजरंग अखाड़ा प्रथम, 65 किग्रा. में साक्षी युद्धवीर अखाड़ा तथा 76 किग्रा. में सारिका दुभेटा विजेता रही।