विधायक कादियान ने सुनी 250 शिकायतें, कई का मौके पर समाधान
गन्नौर (सोनीपत), 23 जून (हप्र)
विधायक देवेंद्र कादियान ने देवा सोशल वेलफेयर सोसायटी कार्यालय परिसर में जनता दरबार लगाया जिसमें करीब 250 लोगों ने अपनी शिकायतें रखीं। सबसे ज्यादा शिकायतें बिजली निगम से जुड़ी थीं। जिनमें कई का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। विधायक कादियान ने एसडीओ अभिषेक कौशिक को टीम सहित मौके पर बुलाया। लोगों ने बिजली बिल, कनेक्शन, फुंके हुए ट्रांसफार्मर, नया ट्रांसफार्मर लगवाने और केबल हटवाने जैसी समस्याएं बताईं। एसडीओ ने कहा कि गर्मी के कारण कुछ जगह दिक्कत है, उपभोक्ताओं को परेशानी नहीं होने दी जाएगी। जनता दरबार में परिवार पहचान पत्र, बीपीएल कार्ड और बुजुर्ग पेंशन से जुड़ी कई शिकायतें आईं। विधायक कादियान ने कहा कि वे हर सोमवार को 6 से 7 घंटे जनता के बीच रहकर समस्याएं सुनते हैं। बाकी दिनों में भी जनता के बीच रहते हैं। लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना ही उनकी राजनीति का मकसद है।