विधायक कादियान ने श्रमदान कर दिया स्वच्छता का संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर नगर पालिका गन्नौर ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा शुरू किया। इस अभियान का उद्घाटन विधायक देवेंद्र कादियान ने स्वयं झाड़ू लगाकर और कचरा उठाकर किया। इससे जनता में स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश गया। अभियान के दौरान नमस्ते चौक से लेकर बीएसटी फ्लाईओवर तक सड़क और नालियों के किनारे फैली गंदगी को साफ किया गया। विधायक कादियान ने कहा कि यह पखवाड़ा केवल एक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि शहर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने का संकल्प है। उन्होंने घोषणा की कि पखवाड़ा समाप्त होने के बाद भी शहर के जिन हिस्सों में सफाई की आवश्यकता होगी, वहां हर 15 दिन में अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे कूड़ा-कचरा सड़क पर न फेंकें और डस्टबिन का उपयोग करें।
विधायक कादियान नयी अनाज मंडी में आयोजित विश्वकर्मा पूजा महोत्सव में भी मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने विश्वकर्मा समाज के योगदान को सराहा और कहा कि यह समाज देश के बुनियादी ढांचे के निर्माण और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
इस माैके पर समिति के महाप्रबंधक जोगेंद्र धीमान, संरक्षक प्रेमचंद दास, प्रधान सतीश जांगड़ा, पलटूदास, मनोज पांचाल, इंद्र सिंह कश्यप, संतोष, नंदकिशोर, सतबीर शर्मा, दिनेश धीमान आदि भी मौजूद रहे।