विधायक ने किया सांदल कलां गौशाला में शेड का उद्घाटन
गन्नौर (सोनीपत), 28 जून (हप्र) विधायक देवेंद्र कादियान ने शनिवार को सांदल कलां गांव की श्री राधाकृष्ण गोपाल आदर्श गौशाला में नवनिर्मित शेड का उद्घाटन किया। इस शेड का निर्माण करीब 17 लाख रुपये की लागत से हुआ है। कार्यक्रम...
Advertisement
गन्नौर (सोनीपत), 28 जून (हप्र)
विधायक देवेंद्र कादियान ने शनिवार को सांदल कलां गांव की श्री राधाकृष्ण गोपाल आदर्श गौशाला में नवनिर्मित शेड का उद्घाटन किया। इस शेड का निर्माण करीब 17 लाख रुपये की लागत से हुआ है।
Advertisement
कार्यक्रम की अध्यक्षता गौशाला प्रधान सतपाल सिंह ने की। गौशाला में यह शेड ब्रेक पार्ट्स इंडिया प्रा. लि. कंपनी ने दान किया है। इस दौरान कमेटी ने अपनी मांगें विधायक के सामने रखीं। विधायक ने उन्हें पूरा करने का आश्वासन दिया। गौशाला परिसर में करीब 150 पौधे लगाए गए। इसकी शुरुआत विधायक कादियान ने खुद पौधा लगाकर की।
इस मौके पर सुनील शर्मा, मनीष, मामन सिंह, सुनील सरपंच, पूर्व सरपंच राकेश, शिव कुमार, हेमचंद्र, अनिल ठेकेदार, कंपनी एमडी कर्म सिंह, हरीश उनियाल, डॉ. प्रताप सिंह, कंवर सिंह, हरीश उनियाल, बलबीर सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।
Advertisement
×