विधायक ने किया स्कूल में निर्माण कार्य का शुभारंभ
हलका विधायक विनोद भयाना ने बृहस्पतिवार को मुल्तान कॉलोनी स्थित हाई स्कूल परिसर में 29 लाख रुपए की लागत से बनने वाले तीन कमरों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। भयाना ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि तीनों कमरों का निर्माण कार्य आगामी 6 माह के अंदर पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि स्कूलों में सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और इस दिशा में सराहनीय कार्य कर रही है। सरकारी विद्यालयों में किसी भी बच्चे को किसी भी प्रकार की सुविधा से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने विद्यालय के स्टाफ द्वारा रखी गई सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।
विधायक ने कहा कि सुल्तानपुर, ढाना खुर्द तथा पुट्ठी मंगल खां गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में फिजिक्स, केमिस्ट्री तथा बायोलॉजी विषय की प्रयोगशालाएं बनाई जाएंगी। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन तीनों प्रयोगशालाओं के लिए भवन बनाने का कार्य शीघ्र शुरू करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि इन तीन प्रयोगशाला भवनों तथा आज जिन तीन कमरों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया है, उन सभी के लिए एक करोड़ 80 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।