बॉक्सिंग वर्ल्ड कप में कांस्य पदक विजेता नवीन का विधायक ने किया सम्मान
विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि चरखी दादरी जिले के खिलाड़ी लगातार राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं, जो पूरे जिले के लिए गर्व की बात है। उन्होंने यह बात अपने निवास...
चरखी दादरी में शनिवार को बॉक्सिंग वर्ल्ड कप में मेडल विजेता नवीन झांझड़िया को सम्मानित करते विधायक सुनील सांगवान। -हप्र
Advertisement
विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि चरखी दादरी जिले के खिलाड़ी लगातार राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं, जो पूरे जिले के लिए गर्व की बात है। उन्होंने यह बात अपने निवास स्थान पर बॉक्सिंग वर्ल्ड कप में कांस्य पदक जीतने वाले गांव घिकाड़ा निवासी नवीन झांझड़िया को सम्मानित करते हुए कही।
विधायक ने नवीन को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने दादरी जिले की गांव उमरवास की बेटी नुपुर श्योराण को गोल्ड और गांव झिंझर की बेटी नीरज फोगाट को कांस्य पदक जीतने पर भी बधाई दी।
Advertisement
सांगवान ने कहा कि अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें, क्योंकि आज खेलों में रोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा की नायब सरकार पदक विजेता खिलाड़ियों को नकद इनाम, सरकारी नौकरी व पूरा सम्मान देने का कार्य कर रही है।
Advertisement
