विधायक ने 22 विद्यार्थियों को साइकिलें वितरित कीं, 15 लाख रुपये की लागत से बनेगा प्रार्थना सभा शेड
कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे विधायक विनोद भयाना ने विद्यार्थियों को साइकिलें वितरित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री साइकिल वितरण योजना से विद्यार्थियों को न केवल स्कूल आने-जाने में सुविधा मिलती है, बल्कि समय की बचत भी होती है, जिससे उनकी पढ़ाई पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
विधायक ने कहा कि सरकार का उद्देश्य शिक्षा में समान अवसर उपलब्ध कराना है। उन्होंने विद्यालय प्रशासन की सक्रियता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हैं। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश भड़ाना ने विधायक से विद्यालय में प्रार्थना सभा शेड के निर्माण की मांग रखी।
इस पर विधायक ने बताया कि शेड निर्माण के प्रस्ताव को स्वीकृति मिल चुकी है और जल्द निर्माण शुरू करवा दिया जाएगा। इस निर्माण पर लगभग 15 लाख रुपये खर्च होंगे। प्रधानाचार्य ने विधायक का धन्यवाद करते हुए कहा कि शेड बनने से विद्यार्थियों को प्रार्थना सभा और अन्य गतिविधियों में अत्यधिक सुविधा मिलेगी। कार्यक्रम में क्षेत्र के सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्य, कई गांवों के सरपंच, स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्य सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
