मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विधायक देवेंद्र कादियान ने शहीदों को पुष्पांजलि भेंट की

विधायक देवेंद्र कादियान ने नयी अनाज मंडी में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए ध्वजारोहण किया। इसके उपरांत विधायक ने खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने अपना शुभ संदेश...
गन्नौर में उपमंडल स्तरीय समारोह में परेड का निरीक्षण करते विधायक देवेंद्र कादियान।-हप्र
Advertisement
विधायक देवेंद्र कादियान ने नयी अनाज मंडी में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए ध्वजारोहण किया। इसके उपरांत विधायक ने खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने अपना शुभ संदेश दिया। इससे पहले गन्नौर तहसील में स्थित शहीदी स्मारक पर जाकर विधायक ने स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों को पुष्पांजलि भेंट कर नमन किया।

उन्होंने कहा कि उन ज्ञात-अज्ञात शहीदों को भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिन्होंने आजादी से पहले और बाद में भारत की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। समारोह में विधायक देवेंद्र कादियान ने स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारियों और शहीदों के परिजनों को विशेष रूप से सम्मानित किया।

Advertisement

विधायक ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों सहित सामाजिक कार्यकर्ता, आशा वर्कर, समारोह में भाग लेने वाले सभी स्कूलों के विद्यार्थियों व पुलिस विभाग की टुकड़ी को सम्मानित किया।

 

Advertisement