मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विधायक चंद्रप्रकाश ने किया जलभराव प्रभावित गांवों का दौरा

भारी बारिश व हिसार-घग्गर मल्टीपर्पज ड्रेन के कई जगहों पर टूटने एवं ओवर फ्लो होने से प्रभावित गांवों का विधायक चंद्रप्रकाश ने दौरा किया। उन्होंने न्योली कलां, न्योली खुर्द, जगाण, खासा महाजन, कालीरावण, सारंगपुर, खैरमपुर, ढाणी मोहब्बतपुर, आदमपुर, खारा बरवाला,...
हिसार के भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का मुआयना करते विधायक चंद्रप्रकाश। -हप्र
Advertisement

भारी बारिश व हिसार-घग्गर मल्टीपर्पज ड्रेन के कई जगहों पर टूटने एवं ओवर फ्लो होने से प्रभावित गांवों का विधायक चंद्रप्रकाश ने दौरा किया। उन्होंने न्योली कलां, न्योली खुर्द, जगाण, खासा महाजन, कालीरावण, सारंगपुर, खैरमपुर, ढाणी मोहब्बतपुर, आदमपुर, खारा बरवाला, आर्य नगर, पातन, टोकस, शाहपुर, हिंदवान व लुदास सहित कई गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात की और मौके पर मुआयना किया।

उन्होंने कहा कि आदमपुर व नलवा हलके के बहुत से गावों में बाढ़ जैसी स्थिति है। भारी बारिश से तो गांववासी परेशान हैं ही, इसके साथ ही ड्रेन टूटने से खेतों, गलियों, बिजली सब स्टेशन व स्कूल आदि में जलभराव हो गया है। उन्होंने कहा कि हजारों एकड़ में खड़ी फसलें बर्बाद हो चुकी है और कई गांवों में मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन को समय रहते ड्रेन के किनारों को पक्का करने की आवश्यकता थी लेकिन सरकार ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार को तुरंत प्रभाव से किसानों को बर्बाद फसलों का मुआवजा जारी करना चाहिए ताकि कर्ज के बोझ तले दबे किसानों को राहत मिल सके। इसके साथ ही प्रशासन को युद्ध स्तर पर राहत कार्य चलाने चाहिए। गांवों व खेतों से पानी की निकासी के पुख्ता प्रबंध भी करने चाहिए अन्यथा खेतों व अन्य स्थानों पर खड़ा हुआ यह पानी दूषित होकर बीमारी फैला सकता है।

प्रभावी कदम उठाये सरकार

चंद्रप्रकाश ने कहा कि जलभराव के कारण बिजली व पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है। इसलिए सरकार व प्रशासन को इस दिशा में तुरंत प्रभावी कदम उठाने होंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपने आप को किसान हितैषी होने का दावा करती है लेकिन बर्बाद फसलों व गांवों की हालत देखकर इसकी सच्चाई का अंदाजा लगाया जा सकता है। यदि सरकार वास्तव में किसानों के लिए कुछ करना चाहती है तो उसे तुरंत मुआवजा जारी करके और युद्ध स्तर पर राहत कार्य करके किसानों को राहत पहुंचाने का काम करे।

Advertisement
Show comments