विधायक चंद्रप्रकाश ने किया लाइब्रेरी का उद्घाटन
हिसार, 13 जून (हप्र)
विधायक चंद्रप्रकाश ने गांव फ्रांसी में लड़कों व लड़कियों के लिए दो लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। उन्होंने कुर्सियां, मेज, सीलिंग फैन, एग्जास्ट फैन, स्टेबलाइजर व पर्दे आदि भेंट किए। ग्रामवासियों ने विधायक चंद्रप्रकाश का स्वागत किया और लाइब्रेरी में एक हॉल कमरे का निर्माण करवाने की अपील की। विधायक चंद्रप्रकाश ने इस निर्माण कार्य को जल्द शुरू करवाने का आश्वासन दिया।
गांव फ्रांसी में ही राष्ट्रीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों व किसानों ने चंद्रप्रकाश से मुलाकात करके अपनी मांगों संबंधी ज्ञापन दिया। राष्ट्रीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष चौ. सतबीर सिंह व अन्य सदस्यों ने बताया कि आदमपुर में डीएपी खाद उपलब्ध नहीं है। इसलिए किसानों को पर्याप्त डीएपी खाद उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में धान की बिजाई करनी है। इसके लिए नहरों में कम से कम 15 दिन पानी अवश्य आना चाहिए। विधायक चंद्रप्रकाश ने किसानों के ज्ञापन पर संज्ञान लेते हुए कहा कि वे किसानों को डीएपी खाद व पर्याप्त मात्रा में सिंचाई का पानी उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत हैं। इसलिए उन्होंने किसानों की मांग को विधानसभा के सत्र में भी उठाया था।