विधायक चंद्रप्रकाश ने ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ महारैली के लिए कार्यकर्ताओं से की बैठक
बोले- चुनाव प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बनाया जाना चाहिए
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा शुरू किए गए ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान के तहत 14 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित होने वाली महारैली को लेकर विधायक चंद्रप्रकाश ने आदमपुर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने रैली में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया।
विधायक चंद्रप्रकाश ने कहा कि भाजपा ने वोट चोरी करके लोकतंत्र का मजाक बनाया है और जनता इससे खफा है। उन्होंने कहा कि संविधान की रक्षा और लोकतंत्र की मर्यादा बनाए रखने के लिए हर कार्यकर्ता को महारैली में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करनी होगी और भाजपा को उसकी मनमानी का जवाब देना होगा।
उन्होंने जोर देकर कहा कि चुनाव प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बनाया जाना चाहिए और किसी भी तरह की धांधली लोकतांत्रिक व्यवस्था में स्वीकार्य नहीं है। कार्यकर्ता बैठक के दौरान आदमपुरवासियों ने हलके की स्थानीय समस्याओं को भी उठाया। जर्जर सड़कें, लचर सीवर व्यवस्था, दूषित पेयजल, पर्याप्त बिजली की कमी और सिंचाई के लिए पानी की समस्या जनता के सामने गंभीर चुनौती बनी हुई है।
लोगों ने कहा कि आदमपुर धूल और असुविधाओं का शहर बन गया है, जिससे बीमारियां फैल रही हैं और कई लोग पलायन करने को मजबूर हैं। विधायक ने आश्वासन दिया कि कांग्रेस हर स्तर पर इन समस्याओं को उठाएगी और जनता के हित में काम करेगी।
