ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

विधायक चंद्रप्रकाश ने आदमपुर के लिए मांगा बजट

हिसार (हप्र) विधायक व सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश ने बजट में आदमपुर हलके के विकास के लिए पर्याप्त राशि जारी करने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सैनी को पत्र लिखकर आदमपुर हलके में विकास कार्यों की जरूरतों का उल्लेख...
Advertisement

हिसार (हप्र)

विधायक व सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश ने बजट में आदमपुर हलके के विकास के लिए पर्याप्त राशि जारी करने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सैनी को पत्र लिखकर आदमपुर हलके में विकास कार्यों की जरूरतों का उल्लेख किया। चंद्रप्रकाश ने आदमपुर की जर्जर सड़कों व लचर पेयजल व्यवस्था की समस्या से अवगत करवाते हुए सड़कों को दुरुस्त करवाने, नई सड़कों के निर्माण व समुचित पेयजल व्यवस्था करवाने की मांग की। उन्होंने ट्यूबवेल स्थापित करने व नहरों के पुनरुद्धार के लिए समुचित राशि जारी करने पर जोर दिया। विधायक चंद्रप्रकाश ने कहा कि आदमपुर के गांव चबरवाल, खारा बरवाला, किशनगढ़, महलसरा, राजीव नगर व मालापुर में वाटर वर्क्स स्थापित करने की जरूरत है। इनकी स्थापना के लिए बजट में पर्याप्त राशि का प्रावधान होना चाहिए। जलस्तर ऊंचा होने के कारण सीसवाल व कोहली के आसपास की 3500 एकड़ भूमि में जलभराव हो गया है और भूमि सेमग्रस्त हो गई है। इसलिए यहां ट्यूबवेल स्थापित करने की आवश्यकता है।

Advertisement

Advertisement