विधायक भारत भूषण ने मुख्यमंत्री से जलाशय के लिए मांगी 16 एकड़ जमीन
विधानसभा सत्र के दौरान मंगलवार को कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा ने रोहतक की सफाई व स्वच्छ पेयजल का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि 23 सितंबर 2023 को 49 करोड़ का रोहतक में कूड़े के निष्पादन करने के लिए टेंडर हुआ था, टेंडर ठेकेदार ने कोर्ट में चलेंज कर दिया। विधायक ने कहा कि 2 साल पूरे होने जा रहे हैं, वह स्टे आज तक नहीं हटा और रोहतक सफाई नहीं होने के कारण सड़ रहा है। 2 साल से मामला अदालत में विचाराधीन हो, लेकिन सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। उन्हाेंने कहा कि सरकार अदालत में रिक्वेस्ट करे कि सरकार के काम रुके हुए हैं और स्टे हटाया जाना आवश्यक है। बतरा ने कहा मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़ी कानून विशेषज्ञों की एक बहुत बड़ी टीम है। इसके बावजूद जब भी कोई प्रदेश के विकास का या कोई भी मामला अदालत में जाता है तो स्टे हो जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने 25-25 करोड़ के काम सड़कों के लिए मंजूर किए थे। यह मामला में भी डेढ़ साल से कोर्ट में है और स्टे लगा हुआ है। बतरा ने कहा कि पूरे प्रदेश में सीवरेज व्यवस्था का और सड़कों का बुरा हाल है। बिना बारिश सीवरेज से कई जगह जल भराव हो जाता है। रोहतक की कई कॉलोनी में दूषित पेयजल आ रहा है। उन्होंने कहा कि कॉरपोरेशन हो चाहे पब्लिक हेल्थ, उनका सिस्टम ठीक किया जाना चाहिए। पेयजल के निदान के लिए रोहतक में कोई विशेष कार्य नहीं हुआ जबकि हुड्डा सरकार में रोहतक में 3 वाटर वर्क्स बने थे। विधायक ने मुख्यमंत्री और टूरिज्म मंत्री से गुहार लगाई कि 16 एकड़ जमीन रोहतक को जलाशय के रूप में दी जाए ताकि पेयजल की समस्या का समाधान हो सके।