Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

विधायक बीबी बतरा ने सदन में उठाए रोहतक के मुद्दे

रोहतक, 18 नवंबर (निस) विधायक भारत भूषण बत्रा ने सोमवार को विधानसभा में रोहतक से जुड़े मुद्दे उठाए। उन्होंने मुख्यमंत्री की मौजूदगी में रोहतक की जनता की समस्याएं सदन के सामने रखीं। बतरा ने कहा कि दो साल से शहर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बीबी बतरा
Advertisement

रोहतक, 18 नवंबर (निस)

विधायक भारत भूषण बत्रा ने सोमवार को विधानसभा में रोहतक से जुड़े मुद्दे उठाए। उन्होंने मुख्यमंत्री की मौजूदगी में रोहतक की जनता की समस्याएं सदन के सामने रखीं। बतरा ने कहा कि दो साल से शहर गंदा पानी पीने के लिए मजबूर है। स्वच्छ पेयजल, सफाई व्यवस्था, बिजली हर व्यक्ति का संवैधानिक अधिकार है और यह उन्हें मिलना चाहिए। बतरा ने डिमांड नंबर 13 पर बोलते हुए कहा कि रोहतक में 112 एकड़ में राजीव गांधी स्टेडियम बना हुआ है, खेल मंत्री एक बार इस सरकारी प्रॉपर्टी का निरीक्षण जरूर करें। कांग्रेस सरकार ने वहां करोड़ों रुपए खर्च किए थे, अब सरकार ने उसकी देखभाल नहीं की। उन्होंने कहा कि वहां अब न वाॅकिंग ट्रैक है, न हॉकी का ग्राउंड ठीक है, न फुटबॉल का मैदान ठीक है, न क्रिकेट का। शाम के समय ग्राउंड में लाइटिंग की व्यवस्था भी नहीं है। वही सांइ का एक सेंटर है, जो थोड़ा बहुत मेंटेन है बाकी स्टेडियम जंगल बन गए हैं।

Advertisement

उन्होंने खेल मंत्री से आग्रह किया कि वह एक बार रोहतक आएं तो राजीव गांधी स्टेडियम की विजिट जरूर करें और हो सके तो उन्हें साथ लेकर निरीक्षण करें। बत्रा ने कहा कि वे मांग करते हैं कि इस समस्या का समाधान होना चाहिए। भारत भूषण बतरा ने कहा कि सरकार काे अब काम करना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में स्वच्छ पेयजल पीने के लिए, अच्छी सफाई व्यवस्था, अच्छी सीविर व्यवस्था, बिजली व्यवस्था, ठीक मिलनी चाहिए। उन्होंने सरकार से मांग की कि रोहतक के पेयजल की समस्या का समाधान करे। उन्होंने कहा कि रोहतक के माल गोदाम रोड पर हमेशा सीवर बहता रहता है, इसका स्थाई समाधान होना चाहिए। सफाई व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि रोहतक में एक साल हो गया कूड़ा उठाने के लिए सरकार कोई टेंडर नहीं कर सकी। शहर की सफाई कार्य का टेंडर का मामला अदालत में है।

Advertisement
×