मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रंगोई नाले को पश्चिम दिशा में निकालने को लेकर विधायक बैनीवाल ने सीएम को भेजा पत्र

ऐलनाबाद के विधायक भरत सिंह बैनीवाल ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र भेजकर रंगोई नाला की बुर्जी नंबर आरडी265000 से पश्चिम दिशा में अरनियावाली, शाहपुर बेगू और धिंगतानिया गांव की तरफ निकालने की मांग की है। पत्र की कॉपी...
Advertisement

ऐलनाबाद के विधायक भरत सिंह बैनीवाल ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र भेजकर रंगोई नाला की बुर्जी नंबर आरडी265000 से पश्चिम दिशा में अरनियावाली, शाहपुर बेगू और धिंगतानिया गांव की तरफ निकालने की मांग की है। पत्र की कॉपी जिला उपायुक्त सिरसा व अधीक्षण अभियंता नहरी विभाग, सिरसा को भी प्रेषित की गई है। मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में विधायक ने बताया कि रंगोई नाला जोकि अरनिया वाली गांव से होकर रन्धावा, निरबान, गुडिया खेड़ा से माधोसिंघाना होता हुआ ओटू हैड तक जाता है। निरबान गांव के पास हिसार घग्घर ड्रेन और रंगोई नाला दोनों मिल जाते हैं, जिससे गुडिया खेड़ा व माधोसिंघाना गांव में पानी का दबाव ज्यादा बन जाता है और गांव के डूबने का खतरा बना रहता है।

विधायक ने सुझाव दिया कि अरनियावाली गांव के समीप बुर्जी नंबर आरडी265000 से पश्चिम दिशा में अरनियावाली, नेजिया खेड़ा, शाहपुर बेगू और धिंगतानिया गांव की तरफ अगर निकाल दिया जाए या प्रस्तावित धिंगतानिया माइनर में मिला दिया जाए तो इन पांच से छ: गांव में पानी का वाटर लेवल जहां बहुत नीचा है, इनके वाटर लेवल में सुधार होगा तथा निरबान, गुडिया खेड़ा, माधोसिंघाना, रूपाना खुर्द, मानकदिवान व दड़बा गांव डूबने से बच जाएंगे।

Advertisement

Advertisement
Show comments