विधायक अत्री की चेतावनी, बदमाशी छोड़ दें या प्रदेश
जींद, 28 मई(हप्र)
उचाना के भाजपा विधायक देवेंद्र अत्री ने बदमाशों को बुधवार को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि बदमाश या तो बदमाशी छोड़ दें, या फिर उचाना और हरियाणा छोड़ दें, अन्यथा उनका बहुत बुरा अंजाम होगा।
बुधवार को उचाना मंडी में मार्केट कमेटी के पूर्व वाइस चेयरमैन सुरेंद्र गर्ग के प्रतिष्ठान पर जाकर गर्ग और उनके परिवार से मुलाकात के बाद जींद स्थित अपने निवास पर अत्री ने कहा कि मंगलवार देर शाम को उचाना के रजबाहा रोड पर सुरेंद्र गर्ग के प्रतिष्ठान पर बाइक सवार बदमाशों द्वारा फायर किया गया। विधायक ने कहा कि उन्होंने इस वारदात को गंभीरता से लेते हुए एसपी कुलदीप सिंह से बात कर बदमाशों को तुरंत गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए कहा है। उचाना में बदमाशी किसी भी कीमत पर सहन नहीं होगी। अपराध और अपराधियों को नहीं पनपने दिया जाएगा। पहले की सरकारों में जो हुआ, वो अब किसी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा। मंगलवार रात बाइक सवार बदमाशों ने खटकड़ टोल प्लाजा, खटकड़-बारसोला रोड की पाइप फैक्टरी और उचाना में खाद और बीज की दुकान पर फायरिंग कर आतंक मचाया। एसपी कुलदीप सिंह ने कहा कि फायरिंग करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की 4 टीमें बनाई गई हैं। जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।