विधायक व चेयरपर्सन प्रतिनिधि जनता की समस्याओं को लेकर नहीं हैं गंभीर : ओमप्रकाश
सेक्टर की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर जनसंघर्ष समिति ने किया प्रदर्शन
जनसंघर्ष समिति के नेतृत्व में सेक्टर-23 के निवासियों ने हुडा प्रशासन और जिला प्रशासन की लापरवाही के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि सेक्टर की बड़ी और चौड़ी गली में ठप पड़ी सीवरेज व्यवस्था को तुरंत दुरुस्त किया जाए और क्षतिग्रस्त सड़क को शीघ्र पक्का बनाया जाए।
जनसंघर्ष समिति के जिला संयोजक कामरेड ओमप्रकाश और सेक्टर निवासी अधिवक्ता मीना जांगड़ा ने बताया कि क्षेत्रवासी पिछले साढ़े 4 महीने से गंदे पानी और जाम सीवरेज की समस्या से जूझ रहे हैं। सीवरेज व बारिश का पानी घरों में भरने से दीवारों में दरारें आ गई हैं। स्थिति इतनी खराब है कि महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे।
वहीं, नलकों से आने वाला पानी भी दूषित हो गया है। उन्होंने बताया कि सेक्टर एसोसिएशन के प्रधान सज्जन कुमार सिंगला ने कई बार लिखित और मौखिक रूप से हुडा व जिला प्रशासन को अवगत कराया, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ। ओमप्रकाश ने बताया कि उन्होंने हुडा जेई करुण जांगड़ा से फोन पर बात की, जिन्होंने दो दिनों में सीवरेज व्यवस्था ठीक करने का आश्वासन दिया है।
ओमप्रकाश ने आरोप लगाया कि विधायक और नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि जनता की समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं हैं। यदि वे वास्तव में जिम्मेदारी दिखाते, तो सेक्टरवासी इतने लंबे समय तक परेशानी नहीं झेलते।