मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मिताथल के मुक्केबाज अमन व राहुल आर्मी से नेशनल चैंपियनशिप में लेंगे भाग

भिवानी, 18 जून (हप्र) गांव मिताथल एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराने जा रहा है। कोच कप्तान बेनीवाल की देखरेख में अभ्यासरत्त अमन सिवाच व राहुल का चयन आर्मी की टीम में हुआ है। अब...
Advertisement

भिवानी, 18 जून (हप्र)

गांव मिताथल एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराने जा रहा है। कोच कप्तान बेनीवाल की देखरेख में अभ्यासरत्त अमन सिवाच व राहुल का चयन आर्मी की टीम में हुआ है। अब ये दोनों मुक्केबाज 18 से 26 जून तक रोहतक में हो रही नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेंगे।

Advertisement

खिलाडिय़ों की उपलब्धि पर मिताथल के ग्रामीणों और खेल प्रेमियों में भारी उत्साह है। उनकी नजरें अब रोहतक में होने वाली चैंपियनशिप पर टिकी है। कोच कप्तान बेनिवाल ने कहा कि इन खिलाडिय़ों ने मेहनत, अनुशासन और समर्पण के बल पर अपने खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी जगह बनाई है। ये खिलाड़ी लंबे समय से मिताथल खेल स्टेडियम में अभ्यास कर रहे हैं और उनकी फिटनेस व तकनीक इस समय अपने चरम पर है।

Advertisement