डीसीआरयूएसटी में मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक इंडिया की रोबोटिक लैब शुरू
दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीसीआरयूएसटी), मुरथल में मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक इंडिया द्वारा बनाई गई रोबोटिक लैब ने काम शुरू कर दिया है। कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह ने विधिवत रूप से इसका उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का फोकस अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों की लैबों को विश्वविद्यालय में स्थापित करवाना है ताकि विद्यार्थी स्वयं को वैश्विक स्तर की प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार कर सकें।
बृहस्पतिवार को विश्वविद्यालय की सीआईएल के तहत मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक इंडिया द्वारा बनाई गई रोबोटिक लैब के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि प्रबंध निदेशक अत्सुशी ताकासे के अलावा विवि प्रशासन से भी बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
कुलपति प्रो. सिंह ने कहा कि मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक इंडिया द्वारा स्थापित प्रयोगशाला में रोबोटिक्स, वेरिएबल फ्रीक्वेंसी ड्राइव (वीएफडी) और प्रोग्रामेबल लॉजिक कंट्रोलर (पीएलसी) उपकरण है, जिनका लाभ विश्वविद्यालय के शोधार्थियों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक इंडिया जल्द ही शिक्षकों का फेकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम भी कराएगी ताकि शिक्षकों को भी नवीनतम तकनीक की जानकारी हो, वे इस तकनीकी जानकारी को विद्यार्थियों के साथ साझा कर सकें।
उन्होंने कहा कि यह प्रयोगशाला मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर इंजीनियरिंग के छात्रों को नवाचार करने, प्रयोग करने और एक-दूसरे से सीखने के लिए प्रोत्साहित करेगी। प्रयोगशाला छात्रों की भावी सफलताओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी। उन्होंने कहा कि हम तेजी से आगे बढ़ रहे रोबोटिक्स और स्वचालन क्षेत्र में आवश्यक कौशल के साथ छात्रों को सशक्त बनाने के लिए मिलकर काम करेंगे।