ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

भायुमो के जिलाध्यक्ष पर बदमाशों ने की फायरिंग, गाड़ी तोड़ी

चरखी दादरी, 27 मई (हप्र) भायुमो के जिलाध्यक्ष व शराब ठेकेदार पंकज गुर्जर पर देर रात बदमाशों ने फायरिंग की। हमले में वे, उनके पिता व भाई बाल-बाल बच गए। हमलावरों ने बौंद और मानेहरू जोन के शराब ठेके की...
चरखी दादरी में भाजयुमो जिलाध्यक्ष की तोड़ी गई गाड़ी। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 27 मई (हप्र)

भायुमो के जिलाध्यक्ष व शराब ठेकेदार पंकज गुर्जर पर देर रात बदमाशों ने फायरिंग की। हमले में वे, उनके पिता व भाई बाल-बाल बच गए। हमलावरों ने बौंद और मानेहरू जोन के शराब ठेके की बोली न लगाने की धमकी भी दी गई। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो नामजद सहित 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

पंकज गुर्जर ने बताया कि रात के समय वह भिवानी शराब ठेके से पिता व भाई के साथ घर आ रहे थे। गांव सांकरोड़ नहर के समीप सामने से बोलेरो गाड़ी ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारेन की कोशिश की, लेकिन उन्होंने गाड़ी बचा ली। बाद में गाड़ी में 6-7 युवक उतरे और उसकी गाड़ी पर फायर किए। उक्त लोगों ने ईंट-पत्थर से भी उन पर हमला किया और कहा कि बौंद और मानेहरू शराब के ठेके का टेंडर मत लगाना।

पंकज ने बताया कि साल 2021 में भी शराब ठेके के टेंडर को लेकर पवन बौंद ने उस पर हमला करवाया था। उसके कहने पर अब फिर कई लोगों ने उस पर हमला किया है।

बौंद कलां थाना प्रभारी एसआई सतबीर सिंह ने बताया कि दो नामजद व अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Advertisement