Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पशु पकड़ो अभियान के दौरान उपद्रवियों ने किया हंगामा

निगम की टीम ने शनिवार को 70 और रविवार को 20 बेसहारा पशु भेजे गौ-अभ्यारण नगर निगम का बेसहारा पशु पकड़ो अभियान के तहत शनिवार देर रात निगम टीम ने 70 और रविवार को 20 पशुओं को पकड़कर गौ-अभ्यारण...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
हिसार में पशु पकड़ो अभियान के दौरान नगर निगम की टीम। -हप्र
Advertisement

निगम की टीम ने शनिवार को 70 और रविवार को 20 बेसहारा पशु भेजे गौ-अभ्यारण

नगर निगम का बेसहारा पशु पकड़ो अभियान के तहत शनिवार देर रात निगम टीम ने 70 और रविवार को 20 पशुओं को पकड़कर गौ-अभ्यारण ढंढूर भेजा। इस दौरान अतिरिक्त निगमायुक्त डॉ. प्रदीप हुड्डा नोडल अधिकारी, सहायक सुरेंद्र वर्मा सह-नोडल अधिकारी और ड्यूटी मजिस्ट्रेट डॉ. पवन कुमार के रूप में तैनात रहे। अभियान में पुलिस विभाग, तहबाजारी इंचार्ज सुरेंद्र शर्मा व यूनियन प्रधान सुरेंद्र अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।

सह-नोडल अधिकारी सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि शनिवार को अभियान की शुरुआत पटेल नगर से की गई और विभिन्न इलाकों से 70 पशु पकड़े गए। रविवार को सेक्टर-1 से 4, विनोद नगर, आदर्श नगर और आनंद निकेतन से 20 पशु गौ-अभ्यारण भेजे गए। अभियान के दौरान शनिवार रात 12 क्वार्टर रोड, नलका चौक के समीप टीम को विरोध का सामना करना पड़ा।

Advertisement

यहां एक महिला और उसके साथ 3-4 युवक पशुओं को छुड़वाने के लिए टीम से धक्का-मुक्की करने लगे। तुरंत सह-नोडल अधिकारी को सूचना दी गई और मौके पर पुलिस पहुंची। इस दौरान 8-10 व्यक्तियों ने निगम कर्मचारियों व पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता की और जान से मारने की धमकी तक दी। पुलिस ने मौके से दो व्यक्तियों के मोबाइल जब्त किए।

इसके बाद सुरेंद्र वर्मा ने एचटीएम थाना मिलगेट में एफआईआर के लिए शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि हंगामे के बावजूद टीम ने वहां से दो गाडिय़ों में 25 गोवंश और पकड़े। टीम जब गली नंबर-6 टिब्बा दानाशेर पहुंची तो कई घरों के बाहर पशु बांध रखे थे। टीम ने 10 मिनट का समय दिया और सभी लोगों ने अपने पशु घरों के भीतर कर लिए।

इसी तरह मनीराम गुर्जर वाली गली में भी शिकायत पर कार्रवाई की गई और लोगों को सख्त हिदायत दी गई कि भविष्य में गली या सरकारी जमीन पर पशु बांधने पर उन्हें गौ-अभ्यारण भेजा जाएगा। निगमायुक्त नीरज ने कहा शनिवार रात 12 क्वार्टर रोड पर टीम को कार्य में बाधा डाली गई। इस मामले में एसपी से बात कर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Advertisement
×