अकादमी में महिला बॉक्सर से गलत हरकत व मारपीट
रोहतक, 1 जुलाई (निस) एक बॉक्सिंग अकादमी में एक अंतरराष्ट्रीय महिला बॉक्सर के साथ मारपीट व अश्लील हरकत करने के आरोप लगे हैं। नाबालिग बॉक्सर का आरोप है कि अकादमी की महिला कोच ने उसके साथ गलत हरकत की और...
रोहतक, 1 जुलाई (निस)
एक बॉक्सिंग अकादमी में एक अंतरराष्ट्रीय महिला बॉक्सर के साथ मारपीट व अश्लील हरकत करने के आरोप लगे हैं। नाबालिग बॉक्सर का आरोप है कि अकादमी की महिला कोच ने उसके साथ गलत हरकत की और विरोध करने पर उसके चरित्र पर गंभीर आरोप लगाए, उसके साथ मारपीट भी की गई।
अर्बन एस्टेट पुलिस ने इस संबंध में हिसार की महिला कोच के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और छानबीन कर रही है। पुलिस के अनुसार हिसार की रहने वाली एक महिला ने अर्बन इस्टेट थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बेटी रोहतक स्थित एक बॉक्सिंग अकादमी में ट्रेनिंग ले रही है और वह भारतीय टीम में भी शामिल है। मार्च में भारतीय बॉक्सिंग की एक टीम आयरलैंड के लिए गई थी, महिला का आरोप है की इस दौरान अकादमी की कोच ने आयरलैंड में उसकी बेटी के साथ गलत हरकत की, लेकिन उस समय उनकी बेटी यह बात नहीं समझ पाई। जब उसकी बेटी ने इसका विरोध किया तो महिला कोच ने उसकी बेटी के चरित्र को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए। अंतरराष्ट्रीय नाबालिग बॉक्सर ने बाद में इस बारे में अपने परिजनों को जानकारी दी, मामला परिजनों के संज्ञान में आने पर उन्होंने इस संबंध में अर्बन एस्टेट थाने में शिकायत दर्ज कराई और शिकायत मिलने पर पुलिस ने और नाबालिग बॉक्सर खिलाड़ी के बयान भी दर्ज किए।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए अलग से एक टीम भी बनाई है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही पूरा मामला सामने आ पाएगा। इस बारे में आरोपी महिला कोच से भी संपर्क करने प्रयास किया लेकिन, उनसे बातचीत नहीं हो पाई। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

