Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नाबालिग बेटी ने प्रेमी से कराई थी पिता की हत्या

कुंडली थाना क्षेत्र में नाबालिग बेटी ने ही खून के रिश्तों को शर्मसार कर डाला। नाबालिग ने अपने प्रेमी से पिता की हत्या कराई और शव को खेत में फेंकवा दिया। पुलिस ने जांच की तो खौफनाक घटना से पर्दा...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

कुंडली थाना क्षेत्र में नाबालिग बेटी ने ही खून के रिश्तों को शर्मसार कर डाला। नाबालिग ने अपने प्रेमी से पिता की हत्या कराई और शव को खेत में फेंकवा दिया। पुलिस ने जांच की तो खौफनाक घटना से पर्दा उठ गया। पुलिस ने मामले में दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही नाबालिग को अभिरक्षा में लेकर बाल सुधार गृह भेज दिया। दोनों आरोपियों को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

गांव छतेहरा निवासी आशीष के खेत में 30 जुलाई को खून से लथपथ एक व्यक्ति का शव मिला था। किसान ने तुरंत मामले से पुलिस को अवगत कराया था। शव की पहचान नहीं हो सकी थी। शव पर चोट के निशान थे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो पता लगा कि गले, सिर व कमर में चोट के निशान धारदार हथियार से वार के थे। जिसके चलते युवक की मौत हुई है। युवक के हाथ पर कुलदीप लिखा था। मामले में आशीष के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया तो शव की पहचान गांव बारोटा निवासी कुलदीप (38) के रूप में हुई। कुलदीप का परिवार मूलरूप से रोहतक के गांव किलोई का रहने वाला था और दो दशक पहले सोनीपत के बारोटा में आकर रहने लगे थे।

Advertisement

कुलदीप की किसी के साथ कोई रंजिश नहीं थी, ऐसे में हत्या की वजह क्या हो सकती है यह समझ नहीं आ रहा था। पुलिस ने मामले में सबूत जुटाए और जांच को आगे बढ़ाया गया तो साजिश की परतें खुलने लगीं। पिता की मौत के बाद नाबालिग बेटी घर में आराम से रह रही थी। हत्या की साजिश में जब पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया तो हर कोई स्तब्ध रह गया। किसी को यकीन नहीं था कि कोई बेटी अपने पिता का कत्ल करा सकती है।

पुलिस ने कुलदीप की नाबालिग बेटी के साथ साजिश को अंजाम देने वाले गांव बारोटा के सुमित एवं जसविंद्र उर्फ जस्सी को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया। कुलदीप की नाबालिग बेटी को अभिरक्षा में लेने के बाद उसे बाल सुधार गृह भेजा गया है। अकबरपुर बारोटा गांव निवासी आरोपी सुमित व जसविंद्र को पुलिस ने कोर्ट में पेश 4 दिन के रिमांड पर लिया है।

पहले जहर खिलाकर मारने का भी रचा था षड्यंत्र

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पहले उसने नाबालिग प्रेमिका के साथ मिलकर कुलदीप को जहर खिलाकर मारने का षड्यंत्र रचा था। जहर नहीं मिला तो सुमित ने हत्या करने की साजिश रची। जिसमें उसने अपने साथी जसविंद्र को शामिल किया। जसविंद्र ने कुछ समय पहले ही जेल से बाहर आया था। उस पर पहले ही हत्या की कोशिश, लूट व लड़ाई-झगड़े का मुकदमा दर्ज है।

रिमांड के दौरान साक्ष्य जुटाएगी पुलिस

कुलदीप की नृशंस हत्या में पुलिस ने आरोपियों को 4 दिन के रिमांड पर लिया है। कुलदीप की चाकू से करीब 20 वार कर व पत्थर से चेहरा कुचलकर हत्या की गई थी। पुलिस के अनुसार कुलदीप की नाबालिग बेटी गांव के सुमित से प्यार करती थी। कुलदीप के भाई की अकादमी में ही सुमित व नाबालिग बेटी बॉक्सिंग करते थे। इसी दौरान सुमित से उसकी नजदीकियां बनी। दोनों शादी करना चाहते थे। कुलदीप ने दोनों को बातचीत करते हुए पकड़ लिया था। उन्होंने युवक को डांट दिया था। जिससे सुमित व बेटी रंजिश रखने लगे।

Advertisement
×