पीट-पीटकर छात्र की हत्या का आरोपी नाबालिग हिरासत में
रेवाड़ी, 21 जून (हप्र)सीआईए रेवाड़ी पुलिस ने गत वर्ष सेक्टर-4 में एक छात्र की पीट-पीटकर हत्या में शामिल एक और नाबालिग को अभिरक्षा में लिया है। पुलिस इस मामले में एक नाबालिग सहित 6 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
जांचकर्ता ने बताया कि गांव रामगढ़ निवासी महेश कुमार ने अपनी शिकायत में बताया था कि 18 अगस्त 2024 को उसके पास फोन आया था की उसके भांजे आर्यन के साथ सेक्टर-4 में झगड़ा हुआ है। आर्यन के सिर पर गंभीर चोट लगी है। उसे पुष्पांजली अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जब वह अस्पताल पहुंचा तो आर्यन आईसीयू में दाखिल था।
आर्यन के दोस्त हरीश ने बताया कि सेक्टर 4 स्थित कराटे एकेडमी के पास साहिल सिराधना, गोल्ड़ी, धुर्व उर्फ जुगनू पंजाबी, पूर्व यादव सहित काफी संख्या में युवकों ने उन पर लाठी-डंडों व राॅड से हमला कर दिया। हमलावरों ने आर्यन, समीर व उसे गम्भीर तरीके से जख्मी कर दिया और फरार हो गए। आर्यन की हालत गंभीर होने पर उसे पारस अस्पताल गुरुग्राम रेफर कर दिया।
जहां उपचार के दौरान आर्यन की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना माॅडल टाऊन रेवाड़ी में हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके मामले में एक नाबालिग सहित 6 आरोपी धुर्व उर्फ जुगनू पंजाबी, पूर्व, गौरव उर्फ गोल्डी, उदय भान उर्फ सागर व सुमित तिवारी को पहले ही गिरफ्तार कर किया था। जो इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को मामले में संलिप्त एक और नाबालिग को अभिरक्षा में ले लिया है। पुलिस ने नाबालिग को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश कर बाल सुधार गृह फरीदाबाद भेज दिया है।