मंत्री गंगवा ने पात्रों को बांटे प्रमाण पत्र
हरियाणा सरकार द्वारा कुम्हार/प्रजापति समुदाय के पारंपरिक व्यवसाय को बढ़ावा देने और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत की भूमि से मिट्टी खनन/मिट्टी कला से जुड़े विभिन्न कार्यों हेतु अधिकार प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। इसमें कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कुम्हार/प्रजापति समुदाय के पात्र लाभार्थियों को पंचायती/शामलात भूमि से मिट्टी खनन व मिट्टी कला के विभिन्न कार्यों हेतु अधिकार प्रमाण पत्र वितरित करने के उपरांत दी। इस योजना के तहत प्रदेशभर के 1671 गांवों में 98 हजार 803 परिवारों को लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके अंतर्गत 1199 एकड़ 2 कनाल 13 मरले शामलात भूमि आवंटित की जा रही है, जिससे पात्र परिवार अपने पारंपरिक व्यवसाय के लिए मिट्टी खनन कर सकेंगे।