प्रवासी मजदूर ने फांसी का फंदा लगाकर दी जान
झज्जर, 24 जून (हप्र)
प्रवासी मजदूर ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान पप्पू निवासी यूपी के तौर पर हुई है। बताया जाता है कि पप्पू अपने साथी मजदूरों के साथ यहां झज्जर के छोटे बाईपास पर स्थित नागरिक अस्पताल के पास एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम करता था और यहीं पर रहता था। उसके साथ कई साथी मजदूर भी इसी निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम करते थे और यहीं पर रहते थे। साथी मजदूरों की माने तो पप्पू बीती देर शाम 11 बजे तक बिल्कुल ठीकठाक हालत में था। उस दौरान उसने अपने परिजनों और एक रिश्तेदार से भी मोबाईल फोन पर बातचीत की थी। उस दौरान कतई ऐसा नहीं लग रहा था कि वह किसी कारण से परेशान है। पप्पू के फांसी का फंदा लगाने की जानकारी उसके साथी प्रवासी मजदूरों को मंगलवार की सुबह लगी। उसके बाद तुरन्त पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की छानबीन करने के बाद मृतक के साथी मजदूरों से भी इस बारे में जानकारी जुटाई। बाद में पुलिस ने अपनी उपस्थिति में मृतक पप्पू के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवाया। बाद में इस बारे में मृ़तक के परिजनों को भी सूचना दी गई। परिजनों के आने के बाद ही पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों के हवाले कर दिया। प्रवासी मजदूर पप्पू की आत्महत्या के पीछे कारण क्या रहे इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर भी प्रमाण जुटाए है।