ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मिड डे मील कर्मी 5 जून को शिक्षा मंत्री के निवास पर देंगी धरना

मीटिंग कर बनाई रणनीति
चरखी दादरी में रविवार को मांगों के संदर्भ में रोष प्रदर्शन करती मिड डे मील वर्कर्स। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 25 मई (हप्र)

प्रदेश में सभी मिड-डे मील कर्मी अपनी मांगों को लेकर 5 जून को शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा के पानीपत स्थित निवास पर प्रदर्शन करेंगी। साल भर 12 महीने काम करने के बदले सिर्फ 10 महीना का वेतन मिलने से खफा कर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दादरी के रोज गार्डन में एकजुट होकर योजना बनाई। इस दौरान उन्होंने रोष प्रदर्शन करते हुए आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर बड़े आंदोलन की चेतवनी भी दी है।

Advertisement

मिड-डे मील कार्यकर्ताओं ने एआईयूटीयूसी के जिला सचिव राजकुमार की अगुवाई में रोष प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि 12 माह का मानदेय देने, न्यूनतम वेतन रुपये 28 हजार लागू करने, वर्दी भत्ता बढ़ाने, हर माह की 7 तारीख तक भुगतान करने और सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने सहित कई मांगों को लेकर उनका संघर्ष जारी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करने में उन्हें कोई भी परेशानी आती है तो वो पुलिस की लाठी और गोलियां खाने को भी तैयार हैं। इस बार मिड डे मील कर्मी अपनी मांगें मनवाकर ही घर लौटेंगे। जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। मिड-डे-मील वर्कर यूनियन की जिलाध्यक्ष कमलेश, बिमला व सुमित्रा ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार को सभी महिलाओं को समय पर वेतन देना चाहिए। एक तरफ सरकार महिला सशक्तीकरण का दावा करती है, दूसरी तरफ महिलाओं के साथ ऐसा व्यवहार कर रही है। अब हरियाणा की मिड डे मील वर्कर हरियाणा सरकार को मुंह तोड़ जवाब देने का काम करेंगी। इस दौरान ममता, निशा, प्रमिला, सुमन, मीरा व सुनीता इत्यादि उपस्थित थे।

Advertisement