मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मिड डे मील वर्कर्स 3 अगस्त को करेंगी प्रदर्शन

मिड डे मील वर्कर्स यूनियन हरियाणा (सीटू) के आह्वान पर 3 अगस्त को पानीपत में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के आवास पर होने वाले राज्य स्तरीय प्रदर्शन में रोहतक जिले की सैकड़ों मिड-डे मील वर्कर्स हिस्सा लेंगी। यह निर्णय यूनियन...
Advertisement
मिड डे मील वर्कर्स यूनियन हरियाणा (सीटू) के आह्वान पर 3 अगस्त को पानीपत में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के आवास पर होने वाले राज्य स्तरीय प्रदर्शन में रोहतक जिले की सैकड़ों मिड-डे मील वर्कर्स हिस्सा लेंगी। यह निर्णय यूनियन की जिला प्रधान बबीता की अध्यक्षता में सुखपुरा चौक स्थित प्रभात भवन में आयोजित बैठक में लिया गया।बैठक में यूनियन के प्रांतीय सचिव प्रकाशचंद्र व जिला सचिव रीना ने बताया कि मिड-डे मील वर्कर्स को कई महीनों से मानदेय नहीं मिला है और कटौती की जा रही है। वर्दी भत्ता भी नहीं दिया जा रहा और सेवा के बाद सेवानिवृत्ति लाभ शून्य है। वर्कर्स 11 महीने काम करती हैं लेकिन सिर्फ 10 महीने का मानदेय मिलता है। हादसों में घायल या मृत्यु होने पर कोई सहायता नहीं दी जाती।

वर्कर्स ने सरकार से मांग की है कि उन्हें पक्का कर्मचारी बनाया जाए, 26,000 मासिक न्यूनतम वेतन दिया जाए, सभी बकाया भुगतान जल्द कराया जाए और काम के बदले 12 महीने वेतन मिले। उन्होंने यह भी कहा कि स्कूलों का मर्जर और बंद करने की प्रक्रिया रोकी जाए, छंटनी न की जाए, और निजीकरण पर रोक लगे। बैठक में सरला, फूलपति, राजबाला, शीला, अनीता, कांता और सुनीता भी मौजूद रहीं।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi News