ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मिड-डे मील वर्करों ने की पक्की नौकरी व पेंशन लाभ देने की मांग

जींद (जुलाना), 16 फरवरी (हप्र) सीटू से संबंधित मिड-डे मील वर्कर्स यूनियन का 5वां जिला स्तरीय सम्मेलन रविवार को जींद शहर में नये बस अड्डे के पास स्थित मजदूर भवन में आयोजित हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता पिंकी, सुमन व प्रेम...
जींद में रविवार को सम्मेलन को संबोधित करते यूनियन के पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

जींद (जुलाना), 16 फरवरी (हप्र)

सीटू से संबंधित मिड-डे मील वर्कर्स यूनियन का 5वां जिला स्तरीय सम्मेलन रविवार को जींद शहर में नये बस अड्डे के पास स्थित मजदूर भवन में आयोजित हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता पिंकी, सुमन व प्रेम ने संयुक्त रूप से की, जबकि मंच संचालन जिला सचिव सुनीता व कमलेश पौली ने किया।

Advertisement

सम्मेलन में मिड-डे मील वर्कर्स यूनियन के राज्य सचिव सत्यवान ने कहा कि हरियाणा में 30 हजार व देश में 25 लाख के करीब मिड-डे मील वर्कर काम कर रही हैं, जो देश के 12 करोड़ बच्चों के लिए दोपहर का भोजन बनाती हैं, लेकिन सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के चलते 10 साल में ही देश में करीब 2 लाख मिड-डे मील वर्कर्स का रोजगार छीना चुका है। उन्होंने कहा कि न्यूनतम वेतन बढ़ोतरी करने, पक्की नौकरी व पेंशन लाभ के लिए मिड-डे मील वर्कर्स का 30 व 31 मार्च को जींद में प्रांतीय सम्मेलन किया जाएगा। सीटू के जिला उपाध्यक्ष रमेश चंद्र ने कहा कि स्कूलों में मिड-डे मील वर्करों से बेगार करवाई जा रही है। मानदेय 10 महीने मिलता है, जबकि काम 11 महीने करना पड़ता है। तय मानदेय भी कई महीनों तक नहीं मिलता। मिड-डे मील वर्करों को भी शिक्षकों व अन्य स्टाफ की तरह 12 महीने वेतन मिलना चाहिए और ये मासिक वेतन 26,000 रुपये से कम नहीं होना चाहिए। करीब 30 साल से ये योजना जारी है, लेकिन जिन वर्करों ने इस योजना में सालों काम किया, उन्हें सेवानिवृति के समय एक रुपया तक नहीं दिया जाता।

जिला कार्यकारिणी गठित, कैलाश प्रधान बने

सम्मेलन में आगामी 2 वर्ष के लिए जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें कैलाश जिला प्रधान, सुनीता जिला सचिव, संदीप जाजवान कैशियर, संतोष घसो, पिंकी व प्रेम को जिला उप प्रधान, कमलेश, राजबाला व सुमन को जिला सह सचिव चुना गया। इसके साथ-साथ सुनीता जींद, सरला, रेखा, लक्ष्मी, रानी, अनीता रधाना, मुकेश खोखरी, निर्मला बधाना व रचना को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया।

Advertisement