मिड डे मील वर्कर्स ने मांगों को लेकर किया मंथन, आंदोलन की रूपरेखा तैयार की
चरखी दादरी, 13 जुलाई (हप्र)
मिड डे मील वर्कर्स की ओर से 3 अगस्त को शिक्षा मंत्री के गृह नगर पानीपत में राज्य स्तरीय आक्रोश प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं 21 से 23 जुलाई के बीच राज्य में खंड स्तर पर प्रदर्शन करते हुए विधायकों को न्यूनतम वेतन बढ़ोतरी, पक्की नौकरी, बकाया भुगतान, पेंशन लाभ के लिए, सरकारी स्कूल बंद करने अाैर वर्कर्स को हटाने के खिलाफ जैसी मांगों के बारे में ज्ञापन सौंपेंगे।
यह फैसला रविवार को बाढड़ा की अनाज मंडी में जिला प्रधान कमलेश भैरवी की अध्यक्षता में बैठक कर लिया गया। साथ ही नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें राकेश देवी काे प्रधान, कविता देवी काे सचिव, अंजु देवी काे काेषाध्यक्ष, राजकला काे वरिष्ठ उपप्रधान, सुनीता व निर्मला काे उपप्रधान, सुशीला काे सहसचिव तथा राजबाला, काैशिल्या, भागवती व साेना देवी काे सदस्य चुना गया। इस अवसर पर सुमेर धारणी, दलवीर छापर, प्रविंद्र भाडंवा रोशन लाल, सुमन, राकेश देवी, कविता, सुमित्रा, बिमला, रोशनी, भानी, बबली, इत्यादि माैजद थे।