स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर विकास परियोजनाओं पर किया विचार-विमर्श
कनीना, 18 मई (निस)
नगरपालिका कनीना की चेयरपर्सन डाॅ. रिंपी लोढा ने अटेली हलके की विधायक एवं प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव से उनके चंडीगढ़ कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कनीना नपा क्षेत्र एवं अटेली हलके की विभिन्न विकास योजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।
नपा चेयरपर्सन ने आरती सिंह राव से कहा कि लगातार बढ़ते यातायात दबाव के कारण महेंद्रगढ़-कनीना-कोसली स्टेट हाईवे नम्बर 24 छोटा पड़ रहा है। तत्काल इस मार्ग को फोरलेन करने की जरूरी है। इसके साथ-साथ कनीना में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए बाईपास की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कनीना में कंडम हो चुके बस स्टैंड भवन को गिराने के बाद उसका पुनर्निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है। जिससे यात्रियों को भीषण गर्मी में अस्थाई टीनशैड के नीचे रहकर बसों का इंतजार करना पड़ रहा है। उन्होंने डीएवी इंजीनियरिंग काॅलेज के नाम पट्टे पर दी गई 58 एकड़ भूमि के विवाद का समाधान कराने की मांग भी की। इस भूमि पर बने भवन में वर्तमान में न तो डीएवी इंजीनियरिंग काॅलेज संचालित है और न ही पब्लिक स्कूल। भवन भी समयानुसार कंडम होने के कगार पर है।
कनीना में जलभराव से निजात दिलाने के लिए कालर वाला एवं होली वाला जोहड़ की सफाई व सीमांकन करवा कर चारदीवारी करवाने तथा आधुनिक खेल परिसर का निर्माण करवाने संबंधी विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।