पौधारोपण से दिया नशा मुक्ति का संदेश
नशे से दूर रहने और समाज को हरियाली से जोड़ने का संदेश देते हुए हिंदू कन्या महाविद्यालय में बुधवार को नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एंटी-ड्रग्स अवेयरनेस सेल द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और नशामुक्त समाज के निर्माण का संदेश दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या डॉ. पूनम मोर ने अमरूद का पौधा लगाकर की। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे केवल पर्यावरण को ही नहीं, बल्कि हमारे जीवन को भी संवारते हैं। जिस प्रकार पौधों को नियमित देखभाल की आवश्यकता होती है, उसी प्रकार नशा मुक्ति के लिए समाज में निरंतर जागरूकता फैलाना जरूरी है। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि हर लगाया गया पौधा भविष्य की सांसों की सुरक्षा है और नशे के खिलाफ उठाया गया हर कदम आने वाली पीढ़ी की सेहत की गारंटी है। इस मौके पर डॉ. सीमा दलाल ने छात्राओं को पौधारोपण के महत्व और नशा मुक्ति के उपायों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि युवाओं को चाहिए कि वे स्वयं नशे से दूर रहें और दूसरों को भी इसके दुष्प्रभावों से अवगत कराएं।