मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बिजली कर्मचारियों के निलंबन के विरोध में एसडीएम को ज्ञापन

सफीदों, 1 मई (निस) बिजली चोरी पकड़ने गए बेगुनाह बिजली कर्मचारियों के निलंबन के विरोध में पिछले 21 दिन से बिजली कार्यालय परिसर में धरना दिए बिजली कर्मचारियों ने आज मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एसडीएम पुलकित मल्होत्रा को सौंपा।...
Advertisement

सफीदों, 1 मई (निस)

बिजली चोरी पकड़ने गए बेगुनाह बिजली कर्मचारियों के निलंबन के विरोध में पिछले 21 दिन से बिजली कार्यालय परिसर में धरना दिए बिजली कर्मचारियों ने आज मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एसडीएम पुलकित मल्होत्रा को सौंपा। कर्मचारी आज 33केवीए पावर हाउस में इकट्ठे हुए जहां से नारेबाजी करते हुए मिनी सचिवालय पहुंचे औऱ एसडीएम पुलकित मल्होत्रा को एक ज्ञापन सौंपा जिसमे निर्दोष कर्मचारियों का निलंबन रद्द करने की मांग की गई। इनका कहना था कि एसडीओ के निर्देश पर विभाग की टीम गांव डिडवाड़ा, साहनपुर, मलिकपुर आदि गांवों में शिकायत के आधार पर बिजली चोरी की चेकिंग करने को गई थी। गांव डिडवाड़ा में एक उपभोक्ता का घरेलू कनेक्शन को कमर्शियल कार्यों डेयरी के लिए प्रयोग होता दिखा तो एतराज करने पर टीम के खिलाफ झूठी शिकायत हुई और 3 अप्रैल को कई कर्मचारियों को सुनवाई के मौका दिए बिना निलंबित कर दिया गया।

Advertisement

इस मौके पर कृष्ण नैन, राजेश शर्मा, राजा शामदो, वीरेंद्र गोयत, राजेश आसन, महेंद्र शर्मा, जितेंद्र भारद्वाज, कृष्ण सैनी, कश्मीर सैनी, राकेश चंद्र, सुरेंद्र मान, हरिओम, धर्मबीर, राजबीर ढिल्लो, कर्मबीर कापड़ो, राजेंद्र वशिष्ठ, रामनिवास नारा, अशोक शर्मा, दरवेश, दिलेर, सुरेश खर्ब, अनिल पूनिया, जोगिंद्र शर्मा, विक्रम, अनिल इंदल, राजेंद्र, सुरेश, संदीप आर्य, सुभाष, अमित, अमित रंगा, सुनील कुमार, रामचंद्र शर्मा व राजेंद्र आदि मौजूद थे।

Advertisement
Show comments