सुविधाओं, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन
चरखी दादरी, 17 जून (हप्र)
क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंगलवार को विद्या विहार व शंकर कॉलोनी के निवासियों ने विधायक सुनील सांगवान से मुलाकात की और उन्हें अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने बिजली आपूर्ति में बार-बार आ रही बाधा, पीने योग्य पानी की कमी, सफाई कर्मचारियों की अनुपलब्धता तथा कॉलोनी में सुरक्षा के दृष्टिकोण से पीसीआर व पुलिस राइडर की नियमित गश्त की मांग प्रमुख रही। विधायक सुनील सांगवान ने कॉलोनी वासियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों के जिला स्तर के उच्चाधिकारियों को तुरंत प्रभाव से आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि जनहित से जुड़ी इन आवश्यक सेवाओं में कोई भी लापरवाही सहन नहीं की जाएगी और शीघ्र ही समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर सतीश बजाज, विनोद गर्ग मौजूद थे।