सेक्टर 1-4 की समस्याओं को लेकर मंत्री को सौंपा ज्ञापन
रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 1-4 की ओर से सेक्टर परिसर में एक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें हरियाणा के लोक निर्माण एवं जन स्वास्थ्य मंत्री रणबीर सिंह गंगवा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। हरियाणा के पूर्व चेयरमैन सतवीर वर्मा सहित अन्य लोगों ने भी इसमें भाग लिया। इस अवसर पर सेक्टर 1-4 की मूलभूत समस्याओं के बारे में एसोसिएशन की ओर से एक मांग पत्र मंत्री को सौंपा कर उनसे इन समस्याओं का समाधान किए जाने की मांग की गई। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष राज कुमार रेड्डू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र गंडाश, उपाध्यक्ष मीणा सैनी, महासचिव राम निवास सोनी, सीनियर सह सचिव राजा राम सांगवान, सह सचिव धर्मेंद्र सहारण, कोषाध्यक्ष भूप सिंह सहित एसोसिएशन के काफी संख्या में सदस्य भी उपस्थित थे।
रणबीर सिंह गंगवा को सौंपे गए ज्ञापन में एसोसिएशन ने कहा कि बूस्टिंग स्टेशन सेक्टर 1-4 में पीने के पानी की काफी समस्या है इसलिए एक अन्य बूस्टिंग स्टेशन का निर्माण किया जाए। सेक्टर 1-4 के सभी पार्कों का सौंदर्यीकरण करने, सामुदायिक केंद्र की मरम्मत करवाने, बरसाती नाले व सीवरेज लाइन की साफ सफाई व मरम्मत करवाने, नैशनल हाईवे 9 के रायपुर चौक पर बस रुकने की सुविधा दिए जाने की मांग की गई।
ज्ञापन के माध्यम से सेक्टर के नमस्ते चौक पर एक गोल चक्र व स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की गई ताकि होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके। इसके इलावा सैक्टर 1-4 को नगर निगम के अधीन करने और सेक्टर 1-4 के स्वागत गेट का निर्माण किए जाने की भी एसोसिएशन की और से मांग की गई। लोक निर्माण एवं जन स्वास्थ्य मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने एसोसिएशन को इन सभी मांगों को पूरा करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने पार्कों में जिम लगवाने के लिए एसोसिएशन को 5 लाख रुपए की राशि देने की भी घोषणा की जिसका एसोसिएशन ने स्वागत किया।