100 हरे पेड़ काटने के मामले में डीसी, डीएफओ और बीडीपीओ को सौंपा ज्ञापन
गांव की शामलाती जमीन में काटे गए हरे पेड़, ग्रामीणों ने विरोध कर पुलिस को मौके पर बुलाया
जिले के नंदगांव की शामलाती जमीन में खड़े 100 के लगभग हरे पेड़ों को काटे जाने का मामले सामने आने के बाद इसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। शनिवार को ग्रामीणों ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए उपायुक्त, जिला वन अधिकारी और खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है।
पर्यावरण प्रेमी ग्रामीण महाबीर, जगत सिंह व रवि दत्त ने उपायुक्त, बीडीओ व वन विभाग अधिकारी को शिकायत पत्र सौंपते हुए बताया कि गांव की मुखिया ने कुछ लोगों के साथ मिलकर हजारों हरे पेड़ों की कटाई की है। इस मामले में पहले भी जिला प्रशासन को अवगत करवाया जा चुका है, जिससे पुलिस मजदूरों, ट्रैक्टर-ट्राली को हरी सदर थाना में ले आई लेकिन उसके बावजूद भी पेड़ों की कटाई करवाने वाले के खिलाफ कोई भी मामला दर्ज नहीं किया गया।
जब ग्रामीणों ने इसके बारे में एसएचओ सदर पुलिस को लिखित में शिकायत दी थी तब उन्हें केवल कार्यवाई करने का आश्वासन देकर वापिस भेज लिया तथा दोषी व ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी छोड़ दिया। उन्होंने कि ये पेड़ लंबे समय से लगे हुए थे और पर्यावरण के लिए बेहद महत्वपूर्ण थे। ग्रामीणों ने ज्ञापन में प्रशासन से तुरंत इस मामले का संज्ञान लेने और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
इस बारे में भिवानी के जिला वन अधिकारी राजेश वत्स ने बताया कि अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है तथा वन अधिकारी को जांच रिपोर्ट देने के लिए भेजा गया गया है। जैसे ही रिपोर्ट मिलेगी, दोषियों के खिलाफ कानून अनुसार कार्रवाई की जाएगी। हालांकि बार-बार पूछे जाने पर भी पेड़ काटे जाने के वास्तविक कारण की जानकारी नहीं दे पाए।