लंबित मांगों को लेकर सीएम को सौंपा ज्ञापन
बहादुरगढ़ को जिला बनाने की मांग पर भी सरकार द्वारा रिपोर्ट ली गई है, उस पर कार्रवाई को आगे बढ़ाकर बहादुरगढ़ को जिला बनाया जाए। ऋषि भारद्वाज ने सीएम को बहादुरगढ़ की भौगोलिक व आर्थिक परिस्थितियों का हवाला देते हुए बहादुरगढ़ को हर पायदान पर जिला बनाने के लिए फिट बताया व जल्द ही जिले की घोषणा करने की मांग की।
पिछली 3 मांगों में से लंबित मांग अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के लिए मुख्यमंत्री को बताया कि खेल विभाग द्वारा इसके बारे में जो रिपोर्ट दी गई है। वह हमारी मांग के अनूरूप नहीं है। हमने आसौदा-मांडौठी सीमा पर अंतर्राष्ट्रीय इनडोर व आउटडोर स्टेडियम की मांग की है, जिसका नाम दलाल चबूतरे के नाम से रखा जाए।
इसके साथ एक नई मांग रखते हुए ऋषि भारद्वाज ने मुख्यमंत्री नायब को बताया कि बहादुरगढ़ हरियाणा का द्वार है जो कि अभी टीकरी बॉर्डर के नाम से जाना जाता है, यहां पर 1974 से लंबित मांग हरियाणा द्वार को पूरा कर बहादुरगढ़ के लोगों की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए।
पूर्व जिलाध्यक्ष राजपाल जांगड़ा ने भी मुख्यमंत्री को बताया कि ये सभी मांगें जनहितकारी हैं, इसमें किसी व्यक्ति का निजी हित ना होकर बहादुरगढ़ के प्रत्येक नागरिक का हित है व बहादुरगढ़ के विकास के लिए जरूरी भी है। इस मौके पर युवा भाजपा नेता ऋषि सोनू भारद्वाज के साथ पूर्व जिलाध्यक्ष राजपाल जांगड़ा, पूर्व मंडल उपाध्यक्ष सचिन मित्तल, मुकेश कौशिक, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष राम अहलावत व अन्य कई लोग मौजूद रहे।