एसएमओ की सीधी भर्ती के विरोध में सौंपा ज्ञापन, आदेश वापस लेने की मांग
हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन (एचसीएमएसए) ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी (एसएमओ) की सीधी भर्ती के निर्णय का विरोध किया है। बुधवार को एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने सिविल सर्जन डॉ. सुमन कोहली को ज्ञापन सौंपते हुए इस फैसले...
Advertisement
हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन (एचसीएमएसए) ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी (एसएमओ) की सीधी भर्ती के निर्णय का विरोध किया है। बुधवार को एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने सिविल सर्जन डॉ. सुमन कोहली को ज्ञापन सौंपते हुए इस फैसले को तुरंत वापस लेने की मांग की। इससे पहले मंगलवार को चिकित्सकों ने रोष जताते हुए काले बिल्ले लगाकर कार्य किया था।एसोसिएशन के जिला प्रधान डॉ. बिजेंद्र ढांडा ने कहा कि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने एसएमओ की सीधी भर्ती पर रोक लगा दी थी, लेकिन अब विभाग इस निर्णय को फिर से लागू करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि यदि एसएमओ की भर्ती सीधी की गई तो वर्तमान में कार्यरत चिकित्सकों की पदोन्नति रुक जाएगी, जिससे उनका मनोबल गिरने के साथ-साथ कार्यक्षमता पर भी असर पड़ेगा।
विभाग ने इससे पहले भी ऐसा निर्णय लिया था, लेकिन चिकित्सकों के विरोध के बाद फैसला वापस लेना पड़ा था। जिला सचिव डॉ. राजेश भोला ने कहा कि विभाग को अपने पूर्व आश्वासन का सम्मान करना चाहिए और एसएमओ के पदों को केवल पदोन्नति नीति के तहत ही भरा जाना चाहिए।
Advertisement
उन्होंने कहा कि इससे विभाग में न्याय और पारदर्शिता बनी रहेगी। यदि एसएमओ के पद खाली हैं तो उन्हें योग्य चिकित्सकों की पदोन्नति से भरा जाए। साथ ही उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार और बिहार राज्य में लागू पे स्केल को हरियाणा में भी लागू किया जाए। एसोसिएशन ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने यह निर्णय वापस नहीं लिया तो चिकित्सक आंदोलन को और तेज करने के लिए मजबूर होंगे।
Advertisement
