शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष से मिले प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य
प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा का प्रतिनिधि मंडल बृहस्पतिवार को राम अवतार शर्मा की अध्यक्षता में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ पवन शर्मा से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मिला।
शर्मा ने कहा कि जो सरकारी, प्राइवेट स्कूल या कोचिंग एकेडमी परीक्षा के दौरान बच्चों को एडजस्ट करते हैं, उन पर सख्त कार्रवाई की जाए, सरकारी स्कूलों के बच्चों की तरह प्राइवेट स्कूलों के बच्चों को भी अन्य स्कूलों में परीक्षा केंद्र आवंटित किए जाए, यदि किसी गांव में परीक्षा केंद्र है तो प्राइवेट स्कूलों का सेंटर भी उसी गांव में आवंटित किया जाए।
एसोसिएशन ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों को एग्जाम ड्यूटी या पेपर चेकिंग ड्यूटी में अनुपस्थित रहने पर 5000 रुपये का जुर्माना लगाना अनुचित है, इसके स्थान पर रिप्लेसमेंट टीचर भेजने का विकल्प दिया जाए। 11वीं कक्षा के नॉन-मेडिकल और कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों को भी म्यूजिक विषय चुनने का अवसर दिया जाए, निष्पक्ष परीक्षा परिणाम जारी किए जाए। इस अवसर पर वजीर ढांडा, सुमेर सिंह लम्बोरिया, दलशेर लोहान, राजेश बैरागी, सतीश मलिक, सुनील खोखर एवं संजीव श्योराण, कर्ण मिर्ग उपस्थित रहे।