अव्यवस्था का शिकार महम लघु सचिवालय
रोहतक, 12 जून (हप्र)
महम लघु सचिवालय परिसर में इन दिनों भारी अव्यवस्थाएं देखने को मिल रही हैं। यहां न केवल सुरक्षा इंतजाम लचर हैं, बल्कि जनता के लिए मूलभूत सुविधाओं का भी टोटा है।आग बुझाने के लिए लगाए गए अग्निशमन यंत्र (फायर एक्सटिंग्विशर) एक माह पहले ही एक्सपायर हो चुके हैं, लेकिन अब तक इन्हें बदला नहीं गया है। यह किसी भी आपात स्थिति में बड़ा खतरा बन सकता है। इसी तरह, पीने का पानी भी नहींर है। ग्राउंड फ्लोर पर कैंटीन के सामने लगाया गया वाटर कूलर कई दिनों से खराब पड़ा है। इसके अलावा, आवारा कुत्तों की मौजूदगी भी लघु सचिवालय के लिए बड़ी समस्या बन चुकी है। यहां रोजाना सैकड़ों लोग अपने कार्यों के लिए आते हैं और इस स्थिति में किसी के घायल होने की आशंका को नकारा नहीं जा सकता। वाहनों की पार्किंग व्यवस्था भी अस्त-व्यस्त है। लघु सचिवालय के बाहर पार्किंग की व्यवस्था होने के बावजूद कई कर्मचारी अपने दोपहिया वाहन भवन के अंदर बरामदों में खड़े कर रहे हैं, जिससे आने-जाने में बाधा उत्पन्न होती है। बिल्डिंग के अंदर नो पार्किंग का बोर्ड लगाया गया है बावजूद इसके कर्मचारी आदेशों की पालना नहीं कर रहे। लघु सचिवालय में किसी काम से आए राजु, विजय, दिनेश और मांगेराम नामक नागरिकों ने बताया कि तीन मंजिला लघु सचिवालय भवन में डीएसपी, एसडीएम, तहसीलदार सहित लगभग दो दर्जन विभागों के कार्यालय मौजूद हैं। इसके बावजूद इन मूलभूत अव्यवस्थाओं को ठीक करने के लिए किसी अधिकारी ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। इन लोगों ने एसडीएम से एक्सपायर हो चुके अग्निशमन यंत्रों को बदलने, खराब वाटर कूलरों की मरम्मत करवाने, आवारा कुत्तों पर नियंत्रण करने सहित वाहनों को तय पार्किंग स्थल पर खड़ा करने के निर्देश जारी करने की बात कही है।