मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अटेली अस्पताल में मेगा स्वास्थ्य कैंप, 450 से अधिक मरीजों की जांच

सामुदायिक स्वास्थ्य अस्पताल में शुक्रवार को स्वास्थ्य नारी-सशक्त परिवार अभियान पखवाड़ा के तहत मेगा स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर करीब साढ़े 450 मरीजों ने पंजीकरण करवाकर विभिन्न बीमारियों की जांच करवाई। कैंप का शुभारंभ नगर पालिका...
अटेली के सामुदायिक स्वास्थ्य अस्पताल में आयोजित मेगा कैंप में जांच करते चिकित्सक। -निस
Advertisement
सामुदायिक स्वास्थ्य अस्पताल में शुक्रवार को स्वास्थ्य नारी-सशक्त परिवार अभियान पखवाड़ा के तहत मेगा स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर करीब साढ़े 450 मरीजों ने पंजीकरण करवाकर विभिन्न बीमारियों की जांच करवाई। कैंप का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष संजय गोयल व अस्पताल के इंचार्ज डॉ. विजय यादव ने किया।

वहीं, डिप्टी सीएमओ डॉ. जगमोहन ने भी कैंप का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। अस्पताल के इंचार्ज डॉ. विजय ने बताया कि 19 सितंबर से 2 अक्टूबर तक यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत क्षेत्र के सभी प्राथमिक और उप-स्वास्थ्य केंद्रों पर महिलाओं व बच्चों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी।

Advertisement

इस पहल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचल में लोगों को घर के नजदीक ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। शिविर में एनसीडी, टीबी, एनीमिया की जांच, प्रतिरक्षा सेवाएं, माहवारी स्वच्छता और पोषण संबंधी परामर्श दिया गया। इसके अलावा महिलाओं व बच्चों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निदान किया गया।

मेगा कैंप में स्त्री रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, नाक-कान-गला विशेषज्ञ, सामान्य सर्जन, नेत्र रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ और न्यूरोलॉजिस्ट सहित कई वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम ने सेवाएं दीं। मरीजों को विशेषज्ञों ने मार्गदर्शन देने के साथ-साथ निःशुल्क दवाइयां व जरूरतमंदों को चश्मे भी उपलब्ध कराए।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News
Show comments