अटेली अस्पताल में मेगा स्वास्थ्य कैंप, 450 से अधिक मरीजों की जांच
वहीं, डिप्टी सीएमओ डॉ. जगमोहन ने भी कैंप का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। अस्पताल के इंचार्ज डॉ. विजय ने बताया कि 19 सितंबर से 2 अक्टूबर तक यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत क्षेत्र के सभी प्राथमिक और उप-स्वास्थ्य केंद्रों पर महिलाओं व बच्चों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी।
इस पहल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचल में लोगों को घर के नजदीक ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। शिविर में एनसीडी, टीबी, एनीमिया की जांच, प्रतिरक्षा सेवाएं, माहवारी स्वच्छता और पोषण संबंधी परामर्श दिया गया। इसके अलावा महिलाओं व बच्चों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निदान किया गया।
मेगा कैंप में स्त्री रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, नाक-कान-गला विशेषज्ञ, सामान्य सर्जन, नेत्र रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ और न्यूरोलॉजिस्ट सहित कई वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम ने सेवाएं दीं। मरीजों को विशेषज्ञों ने मार्गदर्शन देने के साथ-साथ निःशुल्क दवाइयां व जरूरतमंदों को चश्मे भी उपलब्ध कराए।