युवक-युवती परिचय सम्मेलन को लेकर बैठक
अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा द्वारा 7 सितंबर को जींद के महाराजा अग्रसेन स्कूल में प्रस्तावित उत्तर भारत स्तरीय विवाह योग्य अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर एक होटल में शहर के अग्रवाल समाज के गणमान्य नागरिकों की बैठक हुई। बैठक में परिचय सम्मेलन की रूपरेखा, प्रचार-प्रसार तथा व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता अखिल भारतीय अग्रवाल समाज के प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार गोयल ने की। मुख्य वक्ता के रूप में दिल्ली से आए राजेंद्र अग्रवाल, रोहतक से आए हरिओम भाली सहित कई वरिष्ठ समाजसेवी मंच पर उपस्थित रहे। इसमें परिचय सम्मेलन प्रचार समिति के संयोजक पीसी जैन, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन हरियाणा की महिला अध्यक्ष रजनीश जैन, अग्रवाल जागरूकता मंच के अध्यक्ष बीएस गर्ग, बाल धर्मार्थ अस्पताल के चेयरमैन आईडी गोयल, अग्रोहा धाम जीन्द के अध्यक्ष अशोक गोयल, अग्रवाल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष राकेश सिंघल समेत अनेक लोगों ने ने भाग लिया। राजेंद्र अग्रवाल, रोहतक से आए हरिओम भाली और अन्य वक्ताओं ने कहा कि यह सम्मेलन समाज के युवाओं व युवतियों के लिए एक सशक्त मंच बनेगा।