मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बवानीखेड़ा भाजपा के मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं की बैठक

भिवानी, 20 फरवरी (हप्र) नगर पालिका चुनाव को लेकर बवानीखेड़ा की अनाज मंडी में बृहस्पतिवार को बवानीखेड़ा विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष मुकेश गौड़ ने की। इस मौके पर उनके...
Advertisement

भिवानी, 20 फरवरी (हप्र)

नगर पालिका चुनाव को लेकर बवानीखेड़ा की अनाज मंडी में बृहस्पतिवार को बवानीखेड़ा विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष मुकेश गौड़ ने की।

Advertisement

इस मौके पर उनके साथ जिला महामंत्री शिवकुमार पाराशर एवं हर्षवर्धन मान भी मौजूद रहे। बवानीखेड़ा नगर पालिका चुनाव की बैठक में चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारियां लगाई तथा फीडबैक भी लिया गया।

भाजपा जिला अध्यक्ष मुकेश गौड़ ने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य चुनावी रणनीति तैयार करने के अलावा पार्टी कार्यकर्ताओं को संगठित करना और मतदाताओं तक पार्टी की नीतियों व उपलब्धियों का प्रभावी तरीके से पहुंचाना होगा। चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने की दिशा में इस प्रकार की बैठकों का आयोजन जरूरी है।

उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रति जनता में काफी उत्साह है तथा वे नगर पालिका चुनाव में भी भाजपा को अपना समर्थन देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। भाजपा की नीतियों और विकास कार्यों से जनता संतुष्ट हैं और आने वाले चुनाव में भाजपा को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प ले चुके हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा की यह बढ़ती लोकप्रियता दर्शाती है कि पार्टी जनता के दिलों में जगह बना चुकी है और विकास की राजनीति को प्राथमिकता देती है।

Advertisement